29 Jan 2026 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

बड़ी दूर से ये कावड़ियाँ द्वार तुम्हारे आये है लिरिक्स

बड़ी दूर से ये कावड़ियाँ द्वार तुम्हारे आये है, ये गंगा जल लेकर भोले तुम्हे चढ़ाने आये है, कोई काशी कोई हरिद्वार से भर कावड़ियाँ लाया, आशुतोष बगम्बर धारी भोले नाथ तुम्हे चढ़ाया, भगवा धारी कही रुका न बस तेरी लगन लगाए है, ये गंगा जल लेकर भोले तुम्हे चढ़ाने आये है, देवघर वाले भोले बाबा की जग में शान निराली, ओहघर दानी दान दे वहियाँ भरते झोली खाली, तेरे द्वार से खाली गया ना जो माँगा सो पाए है, ये गंगा जल लेकर भोले तुम्हे चढ़ाने आये है, सुबहो शाम वे नाम ये बोले भोले हर हर दम दम, तेरे सुमिरन कर के बाबा मिट जाता हर इक दम, सच्चे मन को तुम को ध्यावे तेरे दर्शन पायेहै, ये गंगा जल लेकर भोले तुम्हे चढ़ाने आये है,
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।