01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

भोलेनाथ भक्ति गीत | भक्त वत्सल नम

shivji
आया हूँ मैं दर पे तेरे देख शंकरा थोड़ी सी जगह शरण में दे दे शंकरा तेरी शरण में आके भोलेनाथ दूर हो जाती है हर परेशानी तूने ही लिखी है मेरी ये दास्ता तू ही सवारे गा मेरी कहानी यूं ना मुझको दूर कर अब तो मुझको खुद में समाभक्त वत्सलये नमः शीत कंठाये नमः कृपा मुझ पर रखना मेरी गलतियों को करके शमाभक्त वत्सलये नमः शीत कंठाये नमः कृपा मुझ पर रखना मेरी गलतियों को करके शमा लम्हा लम्हा भोले साथ में बिताऊँ तुझपे भोले अपना हक मैं जाताऊँ हाल क्या है तेरे बिन तू ही जाने शिव से प्रेम कितना कैसे मैं बताऊँ मिलने को तुझसे क्यों बेकरार हूँ मैं ना होगी तेरे अंदर से रवानी जिंदगी में मेरी बहती है खुशियाँ जैसे हो बहता समुंदर में पानी यूं ना मुझको दूर कर अब तो मुझको खुद में समा भक्त वत्सलये नमः शीत कंठाये नमः कृपा मुझ पर रखना मेरी गलतियों को करके शमा भक्त वत्सलये नमः शीत कंठाये नमः कृपा मुझ पर रखना मेरी गलतियों को करके शमा आहे भोले तेरे चरणों की धोल का मैं कंठ बन जाऊं जीवन के सारे बंधनों से शंकर जी खुद को मुक्त पाऊं तू जिस्म जान भोले अब तेरा हो गया है खुद का वजूद भी मेरा अब कहीं खो गया है सारे जगत के तुम ही हो राजा और गौरा मैया जगत की है रानी जब तक ना दोगे दरस त मुझे तब तक करता रहूँगा मैं यूंही मन मानी यूं ना मुझको दूर कर अब तो मुझको खुद में समा भक्त वत्सलये नमः शीत कंठाये नमः कृपा मुझ पर रखना मेरी गलतियों को करके शमा भक्त वत्सलये नमः शीत कंठाये नमः कृपा मुझ पर रखना मेरी गलतियों को करके शमा
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।