एक दिन वो भोले भंडारी
मेरा भी बेड़ा पार करेंगे
एक दिन वो भोले भंडारी
मेरा भी बेड़ा पार करेंगे
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय
शिव चरणों में रखना मुझको
कभी ना दूर भगाना मुझको
कृपा दृष्टि बरसाना मुझ पर
भव सागर से तारो मुझको
हे शंभू बाबा, हम भक्तों का उद्धार करेंगे
एक दिन वो भोले भंडारी
मेरा भी बेड़ा पार करेंगे
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय
सबके मन की बातें जानें
सब पर अपनी माया ठानें
सबकी नैया पार लगाएं
सबकी जोली खुशियों से भरें
हे गंगाधर, हमें दुखों से तारेंगे
एक दिन वो भोले भंडारी
मेरा भी बेड़ा पार करेंगे
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय
उनकी महिमा न्यारी-न्यारी
जटा में गंगा, चंदा प्यारा
त्रिशूलधारी, डमरू वाले
सबसे न्यारे, सबसे प्यारे
हे नीलकंठ, हमें भी वो स्वीकार करेंगे
एक दिन वो भोले भंडारी
मेरा भी बेड़ा पार करेंगे
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय