01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

माता रानी की प्रार्थना | हाथ जोड़ के खड़ी हूँ तेरे द्वार

durga
हाथ जोड़ के खड़ी हूँ तेरे द्वार मेरी माँ हाथ जोड़ के खड़ी हूँ तेरे द्वार मेरी माँ पूरी कर दे मुरदे एक बार मेरी माँ तेरी कंजके बिठाऊ, पूरी हलवा खिलाऊँ तेरी ज्योत जगाऊँ, लाल चुनरी चढ़ाऊँ माता रानिये, ओ माता रानिये माता रानिये, ओ माता रानिये हाथ जोड़ के खड़ी हूँ तेरे द्वार मेरी माँ पूरी कर दे मुरदे एक बार मेरी माँ तेरी कंजके बिठाऊ, पूरी हलवा खिलाऊँ तेरी ज्योत जगाऊँ, लाल चुनरी चढ़ाऊँ लेके तेरा नाम मैंने तुझको पुकारा है जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी तेरा ही भरोसा मुझ तेरा ही सहारा है जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी तू है दयावान ओ माँतू है दयावान तू ही मेरा दुःख टाले गीतू ही मेरी नैया मझदार से निकले गीतू ही मुझको उतारेगी पार मेरी माँतू ही मुझको उतारेगी पार मेरी माँपूरी कर दे मुरदे एक बार मेरी माँ तेरी कंजके बिठाऊ, पूरी हलवा खिलाऊँ तेरी ज्योत जगाऊँ, लाल चुनरी चढ़ाऊँ माता रानिये, ओ माता रानिये माता रानिये, माता रानिये देगी मुझे लाल तू ही गोद मेरी भरेगी जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी तू ही मेरे घर का अँधेरा दूर करेगी जय माता दी, जय माता दी, जय माता दी मुख से तो बोल ओ माँ मुख से तो बोल मैं भी तेरी संतान हूँ तुझे चुप देख के मैं बड़ी परेशान हूँ देदे ममता तू दे दे दुलर मेरी देदे ममता तू दे दे दुलर मेरी पूरी कर दे मुरदे एक बार मेरी माँ तेरी कंजके बिठाऊ, पूरी हलवा खिलाऊँ तेरी ज्योत जगाऊँ, लाल चुनरी चढ़ाऊँ माता रानिये, ओ माता रानिये माता रानिये, ओ माता रानिये हाथ जोड़ के खड़ी हूँ तेरे द्वार मेरी माँ पूरी कर दे मुरदे एक बार मेरी माँ तेरी कंजके बिठाऊ, पूरी हलवा खिलाऊँ तेरी ज्योत जगाऊँ, लाल चुनरी चढ़ाऊँ तेरी कंजके बिठाऊ, पूरी हलवा खिलाऊँ तेरी ज्योत जगाऊँ, लाल चुनरी चढ़ाऊँ तेरी कंजके बिठाऊ, पूरी हलवा खिलाऊँ तेरी ज्योत जगाऊँ, लाल चुनरी चढ़ाऊँ
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।