01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

श्री राम | जन्मो से भटकी नाव

raghupati-raghav-raja
जन्मो से भटकी हुई नाव को आज किनारा मिल गया राम मेरे मुझ पापी को भी तेरा सहारा मिल गया जन्मो से भटकी हुई नाव को आज किनारा मिल गया उलझा हुआ था मैं माया के जंगल में तुम ने बचाया मुझे तुम ने बचाया मुझे श्रद्धा सबुरी का वरदान दे कर जीना सिखाया मुझे जीना सिखाया मुझे तेरी कृपा से गंगा के जल में पानी ये खारा मिल गया जन्मो से भटकी हुई नाव को आज किनारा मिल गया कहने को तो चल रही थी ये सांसे बेजान थी आत्मा बेजान थी आत्मा हां मेरे पापो का जन्मो के शापों का तुमने किया खात्मा तुमने किया खात्मा तुमने छुआ तो तुम्हारा हुआ तो जीवन दोबारा मिल गया जन्मो से भटकी हुई नाव को आज किनारा मिल गया ना जाने कितने जन्म और जलता तृष्णा की इस आग में तृष्णा की इस आग में काले सवेरे थे लिखे अँधेरे थे शायद मेरे भाग्य में तुम आये ऐसे अंधेरों में जैसे कोई सितारा मिल गया जन्मो से भटकी हुई नाव को आज किनारा मिल गया राम मेरे मुझ पापी को भी तेरा सहारा मिल गया जन्मो से भटकी हुई नाव को आज किनारा मिल गया आज किनारा मिल गया
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।