01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

कहीं राम लिख दिया कहीं श्याम

shriram
कही राम लिख दिया कही श्याम लिख दिया है सांसो के हर सिरे पर तेरा नाम लिख दिया है सीता हरन में रावण संग गिद्ध की लड़ाई जब गिर गया जटायु तब याद प्रभु की आई हिस्से में उसके प्रभु ने निज धाम लिख दिया है कही राम लिख दिया कही श्याम लिख दिया है पहुचे दुखी सुदामा सुख धाम के द्वार घनश्याम रो दिये थे जब एकतार निहारे क्षण भर में एक दुखी को धन धाम लिख दिया है कही राम लिख दिया कही श्याम लिख दिया है शबरी को क्या पता था क्या चीज है तपस्या बस राम राम कहकर हल कर दी सब समस्या देकर बिदाई प्रभु ने विश्राम लिख दिया है कही राम लिख दिया कही श्याम लिख दिया है
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।