01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

काशी वाले देवघर वाले भोले डमरूधारी लिरिक्स

काशी वाले देवघर वाले भोले डमरूधारी खेल तेरे हैं नाथ निराले शिव शंकर त्रिपुरारी जय जय जय काशी वाले, काशी वाले , देवघर वाले, खेल हैं तेरे नाथ निराले , जय शंभू जय जय शंभू जय जय जय काशी वाले, काशी वाले , देवघर वाले, खेल हैं तेरे नाथ निराले , जय शंभू जय जय शंभू भोले... जय शंभू जय जय शंभू जो भी तेरा ध्यान धरे, उसका सुर नर मान करें जन्म मरण से वह उभरें भोले , चरण तुम्हारे जो भर ले दया करो विष पीने वाले, भक्तजनों के रखवाले तुम बिन नैया कौन संभाले , जय शंभू जय जय शंभू भोले... जय शंभू जय जय शंभू ऐसे हो औ घर दानी , देते हो वर मनमानी, असमासूर था अभिमानी, तो भस्म कराई शैतानी, तो पार्वती बन विष्णु आए, दगाबाज को मजा चखा है, भांग धतूरा आपके खाए, जय शंभू जय जय शंभू भोले... जय शंभू जय जय शंभू अपनी विपदा किसे सुनाएं, मन में एक आशा है लाई श्री चरणों की धूल मिले जो, नयन हमारे दर्शन पाए, आस हमारी पूरी कर दो , मेरी खाली झोली भर दो, एक नजर मुझ पर भी कर दो जय शंभू जय जय शंभू भोले... जय शंभू जय जय शंभू जो भी आया तेरे द्वारे, जागे उसके भाग्य सितारे, मैं शरणागत शरण तिहारी, भोले शरण तिहारी, शरण तिहारी, करो नहीं कोई लाखों टारे, शर्मा को मत भूलो स्वामी, हे कैलाशी अंतर्यामी, ओम नमः शिव नमो नमामि जय शंभू जय जय शंभू ,जय शंभू जय जय शंभू जय जय जय काशी वाले, काशी वाले , देवघर वाले, खेल हैं तेरे नाथ निराले , जय शंभू जय जय शंभू भोले... जय शंभू जय जय शंभू
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।