30 Jan 2026 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

हनुमान जी भजन - मैं हक से कहती हूँ बाबा मेरा है

मैं हक से कहती हूँ बाबा मेरा है, मुझे पग पग पे वो, देता सहारा है, जब जब मैंने इसका नाम लिया, लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है, मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है, मुझे पग पग पे वो देता सहारा है। कहने को तो यूँ सारे ही अपने हैं, तेरी वजह से पूरे हुए हर सपने हैं, जो कुछ है पास मेरे, वो सब तो तुम्हारा है, मुझे पग पग पे वो देता सहारा है, जब जब मैंने इसका नाम लिया, लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है, मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है, मुझे पग पग पे वो देता सहारा है। हारे हुए को हर कोई बहलाता है, केवल तू ही उनका साथ निभाता है, जो थाम लिया तूने , कभी ना वो हारा है, मुझे पग पग पे वो देता सहारा है, जब जब मैंने इसका नाम लिया, लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है, मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है, मुझे पग पग पे वो देता सहारा है। बाबुल जैसा मुझको तुमसे प्यार मिला, मुझको समझने वाला, कोई हक़दार मिला, मेरे इस जीवन को, तुम्ही ने सँवारा है, मुझे पग पग पे वो देता सहारा है, जब जब मैंने इसका नाम लिया, लाल लंगोटे वाले ने थाम लिया है, मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है, मुझे पग पग पे वो देता सहारा है।
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।