01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

मेरे श्याम का जग दीवाना है - तत्षा गुप्ता का गाना

krishna-radha
वीडियो चलाएं
मेरे श्याम का जग दीवाना है यह जग का सेठ पुराना है भक्तों के सागे सारी रात यह जागे कीर्तन का यह तो बहाना है, दीवाना है मेरे श्याम का जग दीवाना है तेरे नैन कटीले कजरारे हे मोर मुकुट तू सिर धारे मुस्कान में तेरी पागल कर डाले खुशियों का श्याम ठिकाना है, दीवाना है मन मस्त मगन हो जाएगा भजनों में तेरे खो जाएगा दरबार तुम्हारा बड़ा अलग नजारा कहता यह सारा जमाना है , दीवाना है है तुमसे बड़ा ना चोर कोई मेरा दर्द ना जाने और कोई मेरे सपनों में आकर मेरे दिल को चुराया राधा का श्याम दीवाना है दीवाना है जिस दिन से तुझको बाबा देखा है उस दिन से मैंने यह जाना है तू मेरे लिए है मैं तेरे लिए हूं लगता है रिश्ता पुराना है दीवाना है मेरे श्याम का जग दीवाना है .......
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।