01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

प्रभु राम भक्ति गीत | नगरी हो अयोध्या सी

ramdarbar
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो हो त्याग भारत जैसा सीता सी नारी हो और लवकुश के जैसी संतान हमारी हो नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो श्रद्धा हो श्रवण जैसी शबरी सी भक्ति हो और हनुमत के जैसी निष्ठा और शक्ति हो नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो मेरी जीवन नैया हो प्रभु राम खेवैया हो और राम कृपा की सदा मेरे सर छय्या हो नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो सरयू का किनारा हो निर्मल जल धारा हो और दरश मुझे भगवन हरी घडी तुम्हारा हो नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो कौशल्या सी माई हो लक्ष्मण सा भाई और स्वामी तुम्हारे जैसा मेरा रघुराई हो नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।