01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

राम भजन | राम जैसा नगीना नहीं भजन

rama
राम जैसा नगीना नहीं, सारे जग की बजरिया में, नीलमणि ही जड़ाउंगी, अपने मन की मुंदरिया में, राम जैसा नगीना नहीं, सारे जग की बजरिया में….1 राम का नाम प्यारा लगे, रसना पे बिठाऊँगी मैं, मृदु मूरत बसाऊँगी, नैनो की पुतरिया में, राम जैसा नगीना नहीं, सारे जग की बजरिया में….2 है झूठे सभी रिश्ते, और झूठे सभी नाते, दूजा रंग न चढ़ाऊँगी, अपनी श्यामल चदरिया में, राम जैसा नगीना नहीं, सारे जग की बजरिया में….3 जल्दी से जतन करके, राघव को रिझाना है, कुछ दिन ही तो रहना है, काया की कोठरिया में, राम जैसा नगीना नहीं, सारे जग की बजरिया में….4 राम जैसा नगीना नहीं, सारे जग की बजरिया में, नीलमणि ही जड़ाउंगी, अपने मन की मुंदरिया में, राम जैसा नगीना नहीं, सारे जग की बजरिया में….5
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।