तेरे ही भरोसे थे
तेरे ही भरोसे हैं
तेरे ही भरोसे हम रहेंगे
ओ मेरे भोले
ओ मेरे भोले
ॐ नमः शिवाय ॐ
तेरे ही भरोसे थे
तेरे ही भरोसे हैं
तेरे ही भरोसे हम रहेंगे
तेरे एहसानों को
हम ना भूल पाएंगे
भक्ति में तेरी सदा
शीश हम नवाएंगे
हर गम में साथ था
बन के तू साया
देखी है हरदम मैंने
तेरी महामाया
तेरे ही भरोसे थे
तेरे ही भरोसे हैं
तेरे ही भरोसे हम रहेंगे
तू ही आस्था मेरी,
मेरा विश्वास है
मेरे ह्रदय में भोले,
तेरा ही वास है
तूने ही मुझको
अब तक संभाला
हर एक मुश्किल से
तूने ही निकाला
तेरे ही भरोसे थे
तेरे ही भरोसे हैं
तेरे ही भरोसे हम रहेंगे