01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

कृष्ण भजन - मोहे ब्रज की धूल बना दे

kunj-bihari
वीडियो चलाएं
मोहे ब्रज की धूल बना दे, लाड़ली श्री राधे, स्वामिनी श्री राधे, मोहे ब्रज की धूल बना दे, लाड़ली श्री राधे।। मैं साधन हिन किशोरी जी, दीनन में दीन किशोरी जी, दीनन में दीन किशोरी जी, मेरे सोये भाग्य जगा दे, लाड़ली श्री राधे, मोहे ब्रज की धूल बना दे, लाड़ली श्री राधे।। अज्ञानी अभागिन हूँ दासी, अखियाँ दर्शन को है प्यासी, अखियाँ दर्शन को है प्यासी, मेरी नैनो की प्यास बुझा दे, लाड़ली श्री राधे, मोहे ब्रज की धूल बना दे, लाड़ली श्री राधे।। जैसी भी हूँ मैं तुम्हारी हूँ, करुणा की मैं अधिकारी हूँ, करुणा की मैं अधिकारी हूँ, मीरा गोपाल मिला दे, लाड़ली श्री राधे, मोहे ब्रज की धूल बना दे, लाड़ली श्री राधे।। जो राधे राधे कहते है, वो प्रिया शरण में रहते है, वो प्रिया शरण में रहते है, उसे अपना भक्त बना दे, लाड़ली श्री राधे, मोहे ब्रज की धूल बना दे, लाड़ली श्री राधे।। मोहे ब्रज की धुल बना दे, लाड़ली श्री राधे, लाड़ली श्री राधे, स्वामिनी श्री राधे, मोहे ब्रज की धूल बना दे, लाड़ली श्री राधे।।
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।