02 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

आँख में अंसुवन धार लिरिक्स

आँख में अंसुवन धार अब जग से गया मैं हार तू है मेरा आधार सुना तू बड़ा दयालु है श्याम तू बड़ा दयालु है हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है तेरी नज़रों में मेरी गिनती है एक ही तुझसे विनती करूँ सेवा जीवन भर तेरा बहुत बड़ा दरबार आँख में अंसुवन धार .... सारा जग है ये धोखा बस तुझपे एक भरोसा हारे को तू जिताये तेरी बहुत बड़ी सरकार आँख में अंसुवन धार .... हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है दुनिया ने मुझे रुलाया तब तूने दर पे बुलाया जीवन में मेरे लिए दिया तूने ये उपहार आँख में अंसुवन धार .... इस जग ने जिसे सताया बाबा पलकों पे बिठाया पायल की नैया की ये श्याम है पतवार आँख में अंसुवन धार
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।