01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा - भक्ति गीत

shiv
भोला बाबा तेरी क्या ही बात है दूर होके भी तू साथ है ओ दूर होके भी तू साथ है खुद को मैं कर दूंगा तुझको समर्पण मैं तेरा अंश हूँ तू मेरा दर्पण तेरे ही होने से मेरी ये सारी ज़िन्दगी सजी है लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा तू पिता है मेरा और तू ही रहेगा मेरी हर गलती को हंस कर सहेगा तेरे जाप से मन का उड़ गया है रे पंछी सब तेरी बदोलत है आज रघुवंशी तू सूक्ष्म है और तू ही विशाल है तू उत्तर है और तू ही सवाल है तू ही सत्य बाकी ज़िन्दगी बिना सगी है लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा ध्यान में है मगन तन पे ओढ़ कर के रे चोली मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली ना आसन है नीचे ना है कोई खटोली मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली बस भी करो अब मेरे शंकरा भांग रगड़ के बोली ये गौरा तुम नहीं राजे हो गौरा लौट के रजी है लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।