01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

भोले का ले ले नाम तू लिरिक्स

बम बम बम बम भोले का ले ले नाम तू शंकर का लेले नाम तू दुख भरी जिंदगी में चाहे जो आराम तू भोले का ले ले नाम तू शंकर का लेले नाम तू बम बम भोले ओ भोले भोले भोले कांटों भरी राहों में भी फूल खिल जाएंगे मन के अंधेरों को उजाले मिल जाएंगे सुखों के भंडार भी पा लेगा बिना दाम तो भोले का ले ले नाम तू शंकर का लेले नाम तू बम बम भोले ओ भोले भोले भोले बम बम बम बम जग से ना हारेगा ना हाथ पसारेगा सच्चे दिल से तू उसे जब भी पुकारेगा अंग संग पाएगा भोले को सुबह शाम तो भोले का ले ले नाम तू शंकर का लेले नाम तू बम बम भोले ओ भोले भोले भोले बम बम बम बम पार मनवीरा के उसी के संग जोड़ दे जिंदगी की डोर तू उसी के हाथों छोड़ दे किया कर दास नित उसे प्रणाम तो भोले का ले ले नाम तू शंकर का लेले नाम तू बम बम भोले ओ भोले भोले भोले
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।