01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

चंदा झांके तेरे ही सीश से लिरिक्स

हर हर महादेव शिवा चंदा झांके तेरे ही सीश से सारा जग जगमगाए ॐ नमः शिवाय गंगा बहती तेरी जटाओं से सारे जग को नहलाए ॐ नमः शिवाय हो विश का प्याला जो पिया तूने तब से तू नीलकंठ है जग को संभाला तूने हर युग में कब से तू आदि अंत है धरती अम्बर क्या है तुझी में ही तीनों लोक समाए ॐ नमः शिवाय हर हर महादेव शिवा हर हर महादेव शिवा जन्म जनम के पाप धुल जाएं ऐसी शक्ति है तेरी किस्मत के ताले खुल जाएं करता भक्ति जो तेरी नंदी पे होके सवार तू आ कर दे सबका उद्धार तू हर ले सारी बलाएं काल आ के फिर लौट जाए रे मृत्युंजय जो भी गाए ॐ नमः शिवाय देवो के देव हो तुम त्रिदेव में जो महादेव कहलाये ॐ नमः शिवाय हो विश का प्याला जो पिया तूने तब से तू नीलकंठ है जग को संभाला तूने हर युग में कब से तू आदि अंत है चंदा झांके तेरे ही सीश से सारा जग जगमगाए ॐ नमः शिवाय ॐ शंकराय नमः ॐ महेश्वराय नमः ॐ सदा शिवाय नमः शिवा, शिवा, शिवा, शिवा.. ॐ त्रिलोकषाय नमः ॐ जटाधराय नमः ॐ त्रिगंबराय नमः शिवा, शिवा, शिवा, शिवा.. ॐ
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।