01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

कैसे दर आऊं मैं तेरे दर्शन पाने को लिरिक्स

कैसे दर आऊं, मैं तेरे दर्शन पाने को, हे शिव शंकर दर्शन दे दो, अपने दीवाने को जिसको भी चाहो तुम, दर पे बुलाते बाबा, मुझ अभागे को क्यों तुम, हो सताते बाबा, मुझे दर पे बुला लो, गले अपने लगा लो, मेरी सच्ची है भक्ति, जो चाहे आजमा लो, छोड़ के आऊंगा मैं, छोड़ के आऊंगा मैं, सारे इस ज़माने को, हे शिव शंकर दर्शन दे दो, अपने दीवाने को ॥ मेरे कर्मो की सजा है जो, दरश पा ना सका, तेरे दरबार मेरे बाबा, मैं जो आ ना सका, मेरे पापों को हे शिव, ना दिल से यूँ लगाओ, मुझे भी दे दो माफ़ी, दरश अपने कराओ, मन में है मूरत तेरी, मन में है मूरत तेरी, आऊंगा सजाने को, हे शिव शंकर दर्शन दे दो, अपने दीवाने को ॥ दर तेरे बाबा मैं, क्या ले करके आऊंगा, तू तो दानी है तुझको, क्या मैं चढ़ाऊंगा, पास श्रद्धा है मेरे, जो लेके दर पे आऊं, अपनी भक्ति के बाबा, फुल तुझको चढाऊं, रूठे है बाबा, रूठे है बाबा, आऊंगा मैं मनाने को, हे शिव शंकर दर्शन दे दो, अपने दीवाने को ॥ कैसे दर आऊं, मैं तेरे दरश पाने को, हे शिव शंकर दर्शन दे दो, अपने दीवाने को, हे शिव शंकर दर्शन दे दो, अपने दीवाने को ॥
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।