01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

भवानी माई भजन - कालो की काल महाकाली भजन लिरिक्स

kalimaa
वीडियो चलाएं
कालो की काल महाकाली भवानी माई कलकत्ता वाली कलकत्ता वाली भवानी माई काली महिमा तुम्हारी निराली भवानी माई कलकत्ता वाली हे अंगारों जैसे नयन लाल लाल अधरों की लाली गले मुंड माल जा लम्बी जीभ न काली भवानी माई कलकत्ता वाली आगे है हनुमत जी झंडा संभाले पीछे कुबेर संग भैरव मतवाले अरे बिच में विकराल रूप वाली भवानी माई कलकत्ता वाली दानव दलन करे दुष्टों को मारे काली की शक्ति जगत जन के तारे अरे हाथो में भारी भुजाली भवानी माई कलकत्ता वाली काली की शक्ति को जिसने भी जाना मौनी दीवाना हुआ उसका जमाना दुष्टों से जगत करो खाली भवानी माई कलकत्ता वाली कालो की काल महाकाली भवानी माई कलकत्ता वाली कलकत्ता वाली भवानी माई काली महिमा तुम्हारी निराली भवानी माई कलकत्ता वाली
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।