01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी लिरिक्स

ambe-gauri-maiya
वीडियो चलाएं
कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी जो मेरी मैया टिका माँगे बिंदी और लगा दूंगी जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी जो मेरी मैया कुंडल माँगे नथनी भी पैहरा दूंगी जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी जो मेरी मैया पैंडल माँगे माला भी पैहरा दूंगी जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी जो मेरी मैया चूड़ी माँगे मेहंदी भी लगवा दूंगी जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी जो मेरी मैया चोला माँगे चुनर भी ओढा दूंगी जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी जो मेरी मैया पायल माँगे बुछुये भी मंगा दूंगी जो मेरी मैया पैहर के निकलै जयकारा लगा दूंगी कोठे ऊपर कोठडी मैया का भवन सजा दूंगी
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।