01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

मैं बेटा हूँ महाकाल का लिरिक्स

दीवाना हूँ महाकाल का, उज्जैन के सरकार का, भोले बाबा मेरे है, मैं बेटा हूँ महाकाल का, दीवाना हूँ महाकाल का, उज्जैन के सरकार का।। दरबार तेरे आऊंगा, तेरी भक्ति में रंग जाऊंगा, सब भक्तो के साथ मिलकर, तेरी जय जयकार लगाऊंगा, ना घेरा हो कोई काल का, ना माया का ना जंजाल का, भोले बाबा मेरे है, मैं बेटा हूँ महाँकाल का, दीवाना हूँ महाँकाल का, उज्जैन के सरकार का।। जब जब जपलु जय महाँकाल, जीवन हो जाये खुशहाल, कृपा करदो बस महाँकाल, भगत तेरा हो जाये निहाल, दुनिया के पालनहार का, मेरे शम्भू दिन दयाल का, भोले बाबा मेरे है, मैं बेटा हूँ महाँकाल का, दीवाना हूँ महाँकाल का, उज्जैन के सरकार का।। दुनिया से अब नही है नाता, तू ही पिता मेरा तू ही माता, मुझको नही अब कोई भाता, भक्त तो महाँकाल गाता, जग में मेरे मान का, तू रखता ध्यान हि लाल का, भोले बाबा मेरे है, मैं बेटा हूँ महाँकाल का, दीवाना हूँ महाँकाल का, उज्जैन के सरकार का।। दीवाना हूँ महाकाल का, उज्जैन के सरकार का, भोले बाबा मेरे है, मैं बेटा हूँ महाकाल का, दीवाना हूँ महाकाल का, उज्जैन के सरकार का।। Mai Beta Hu MahakaL Ka
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।