01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा लिरिक्स

मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा, तेरे नाम की है झोली तेरे नाम का गुजारा, रुठा अच्छा नहीं लागे मेरा केदारा, निकला हूं आज मेरा भोला मनाने, तेरे पहाड़ों पे मैं धोरा धरती से आया, तुझको मनाने भोलेनाथ, मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा।। बहती गंगा से लाया भर के कमंडल, तुझको नहलाने भोलेनाथ, गंगा की धार से पूछा किधर केदारा, रहता कहां है मेरा नाथ, नीलकंठ के दर्शन करके केदारा, पहुंचा हूं सुन ले भोले नाथ, ऊंचे पहाड़ों वाले पैरों में पड़ गए छाले, आया मनाने तुझको नाथ, मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा।। दिन भर मैं भोले तेरी भांग रगडुंगा डमरु बजाऊं तेरे साथ, मेरी ये दुनिया सारी दुनिया को दे दे, मुझको मिले बस तेरा साथ, स्वर्ग से प्यारा लागे मुझको केदारा, चरणों में रख ले भोले नाथ, सिर पर चंदा चमकारा उस पर गंगा की धारा, तुझसा ना कोई प्यारा नाथ, मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा।। मेरे नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा, तेरे नाम की है जोली तेरे नाम का गुजारा, रुठा अच्छा नहीं लागे मेरा केदारा, निकला हूं आज मेरा भोला मनाने, तेरे पहाड़ों पे मैं धोरा धरती से आया, तुझको मनाने भोलेनाथ, मेरें नाथ केदारा तेरे नाम का सहारा।।
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।