01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

तेरे हर दुःख में हर सुख में — श्री कृष्ण भजन

kunj-bihari
वीडियो चलाएं
तेरे हर दुःख में हर सुख में यही काम आएगा, रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा, ये ऐसा सच्चा साथी हर दुःख में साथ निभाए, इस जग में हार गया जो उसे बढ़ कर गले लगाए, जब ठुकरा देगी दुनिया यही साथ आएगा, रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा, ये अहिलवती का लाल हारे का बना सहारा दिया शीश दान नटवर को पर माँ का वचन न टाला, तिहु लोक में ऐसा दानी न कोई और पायेगा रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा.... श्री कृष्णा का हाल न पूछो किया कैसा छाल ये है, जहर जहर बहते थे आब्स बस इतना ही कह पाए, मेरे नाम से तू कलियुग में पहचान जायेगा, रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा, खाटू में जो भी आता मेरे श्याम से नज़र मिलता, वो श्याम दीवाना होकर बस इसमें ही खो जाता, तू आज अमन इसे धयले भव पर जायेगा, रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा, तेरे हर दुःख में हर सुख में यही काम आएगा . रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा,
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।