29 Jan 2026 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

गणपति भजन - गजानन पूरे कर दो काज

ganesh
वीडियो चलाएं
गुरु चरणों नमन करू फिर करू तुम्हारा ध्यान शिव गौरा के लाडले मेरा आप ही रखना मान गजानन पूरे कर दो काज शरण में आये हम भी आज शिव गौरा के राज दुलारे देवों के सरताज गजानन पूरे कर दो काज......... सबसे पहले शिव भोले ने करि तुम्हारी पूजा हम भी पहले तुम्हे मनाएं काम करें फिर दूजा लड्डुओं का तुम्हे भोग लगाएं आजाओ महाराज गजानन पूरे कर दो काज......... मूसे की तुम करो सवारी शोभा जग में न्यारी एक दन्त गज बदन तुम्हारा जाऊं मैं बलिहारी तीन लोक में राज तुम्हारा धरती या आकाश गजानन पूरे कर दो काज......... सात सुरों से आज सजाई हमने तेरी माला हमको चरणों में रख लेना सुनलो गौरी लाला तेरी किरपा से भगत की गूंजे ये आवाज़ गजानन पूरे कर दो काज........
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।