01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

माँ शारदा तुम्हे आना होगा भजन लिरिक्स

saraswati-mata
वीडियो चलाएं
माँ शारदा तुम्हे आना होगा विणा मधुर बजाना होगा मेरे मन मंदिर में मैया आना होगा माँ शारदा तुम्हे आना होगा सा रे ग म प ध नि सा मैया मै तो जाणू ना सात स्वरों को मैया मेरी मै तो पहचानू ना कीर्तन मैया तुम्हे आना होगा विणा मधुर बजाना होगा माँ शारदा तुम्हे आना होगा विणा मधुर बजाना होगा तू ही अम्बे तू ही दुर्गा तू ही महाकाली है भक्तो की मेरी अम्बे मैया करती रखवाली है ज्योति में तुमको समाना होगा विणा मधुर बजाना होगा माँ शारदा तुम्हे आना होगा विणा मधुर बजाना होगा तेरे बिना मैया मेरी साधना अधूरी है सबसे पहले मैया तेरी वंदना जरुरी है ताल से ताल मिलाना होगा विणा मधुर बजाना होगा माँ शारदा तुम्हे आना होगा विणा मधुर बजाना होगा
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।