30 Jan 2026 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

नजरे जरा मिला ले महाकाल डमरू वाले लिरिक्स

अरे कागा सब तन खायियो मोरा चुन चुन खायियो मांस ये दुही नैना मत खायियो मोहे महाकाल मिलन दी आस नजरे जरा मिला ले महाकाल डमरू वाले नजरे जरा मिला ले महाकाल डमरू वाले उज्जैन में बुला ले महाकाल डमरू वाले नजरे जरा मिला ले महाकाल डमरू वाले आया शरण मै तेरी अरदास सुन लो मेरी उज्जैन में बुला लो किस बात कि है देरी कितने है दिल में छाले महाकाल डमरू वाले नजरे जरा मिला ले महाकाल डमरू वाले हे मेरे महाकाल जब तक बिका ना था कोई पूछता ना था और तूने मुझे खरीद कर अनमोल कर दिया अनमोल कर दिया हो बाबा तेरी कृपा का क्या कहना दर पे जो भिकारी आये है औकात से ज्यादा मिलता उन्हें दामन जो यहाँ फैलाते है बाबा तेरी कृपा का क्या कहना करता करे ना कर सके महाकाल करे सो होय तिन लोक नौ खंड में मेरे शिव से बड़ा ना कोय बाबा मुझको भरोसा तेरा बेशुमार का सच कहता हु भोले है तुमसे ही प्यार ये तेरी है कृपा है तेरा ही कमाल महाकाल मेरे महाकाल महाकाल मेरे महाकाल ये जमी जब ना थी ये जहां जब ना था चाँद सूरज ना थे आंसमा जब ना था जब ना था कुछ यंहा जब ना था कुछ यंहा पर मगर तु ही तु तु ही तु तु ही तु तु ही तु तु ही तु तु ही तु तु ही तु
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।