01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

शिव भोला भंडारी बाबा लिरिक्स

शिव भोला भंडारी बाबा शिव भोला भंडारी पूजे दुनिया सारी बाबा माने दुनिया सारी माने दुनिया सारी तुमको जाने दुनिया सारी शिव भोला भंडारी बाबा शिव भोला भंडारी ॐ तपस्या मैया गौरा जी ने कि थी बबम बम बम बबम बम लहरी ॐ तपस्या मैया गौरा जी ने कि थी अपने चरणों में बाबा तूने जगद दी थी शिव भोला भंडारी बाबा शिव भोला भंडारी अंग भभूति तन मृग छाला शमशानों में डेरा डाला सारे तन पे सारे तन पे भस्म रमाता है जब तांडव जब तांडव तांडव रूप में आता है ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय हाथ जोड़ गौरा बोली एक सुनो अंतर्यामी तिन लोक बसे बस्ती में आप बसे वीराने में एक अघोरी आया कालि रात में आ बैठा एक जलती चिता कि राख में कभी तन पे भस्म रमाये काला नाग गले लिपटाये कोई जोगी जोगी कहता है कोई भुत पलित बताये हाथ से लम्बी चिलम काख में आ बैठा एक जलती चिता कि राख में एक अघोरी आया कालि रात में आ बैठा एक जलती चिता कि राख में मस्तक चंदा जटा में गंगा डम डम डमरू बजाता है जब तांडव रूप में आता है शिव भोला भंडारी बाबा शिव भोला भंडारी कोण तपस्या बाबा गणपति ने कि थी अपनी गोदी में बाबा तुमने जगह दी थी शिव भोला भंडारी बाबा शिव भोला भंडारी पूजे दुनिया सारी बाबा माने दुनिया सारी माने दुनिया सारी तुमको जाने दुनिया सारी शिव भोला भंडारी बाबा शिव भोला भंडारी
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।