01 Dec 2025 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

तू सुमिरन कर राधे राधे

krishna-radha
तू सुमिरन कर राधे राधे तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे तू सुमिरन कर राधे राधे तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे ॥ राधा के पीछे श्याम स्वयं तेरे द्वार पे दौड़े आयेंगे ॥ राधा के पीछे श्याम स्वयं तेरे द्वार पे दौड़े आयेंगे ॥ तू सुमिरन कर राधे राधे तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे ॥ राधा बिन सूना सांवरिया राधा-बिन सूना सांवरिया राधा बिन सुनी बाँसुरिया । राधा-बिन सुनी बाँसुरिया राधा बिन भक्ति रस सुना हम राधा के गुण गायेंगे ॥ राधा बिन भक्ति रस सुना हम राधा के गुण गायेंगे ॥ तू सुमिरन कर राधे राधे तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे ॥ ब्रजमंडल की गरिमा राधा ब्रजमंडल की गरिमा राधा राधा बिन प्रेम शब्द आधा । राधा बिन प्रेम शब्द आधा । कितना भी कृष्ण का ध्यान धरो बिन राधा याद ना आयंगे ॥ कितना भी कृष्ण का ध्यान धरो बिन राधा याद ना आयंगे ॥ तू सुमिरन कर राधे राधे तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे ॥ राधा लक्ष्मी राधा काली राधा लक्ष्मी राधा काली मेरी राधा बरसाने वाली मेरी राधा बरसाने वाली जिस रूप मे ध्यान लगाएंगे वैसा ही दर्शन पायेगे। जिस रूप मे ध्यान लगाएंगे वैसा ही दर्शन पायेगे। तू सुमिरन कर राधे राधे तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे ॥
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।