30 Jan 2026 आध्यात्मिक मार्गदर्शन विश्वसनीय जानकारी

सालासर के वीर हनुमान

hanuman_poja
जय सियाराम जय जय सियाराम सालासर के वीर हनुमान तेरी लीला अजब निराली बजरंगी हनुमान होये तेरा क्या कहना ..... जो ले तेरा नाम हो गया उसका बेडा पार होये तेरा क्या कहना ..... तेरे भरोसे बाबा चलती है मेरी नैया ,तू ही खिवैया है तू ना सुनेगा बाबा कौन सुनेगा मेरी तू ही खिवैया है दीन दुखी दातारी है तू है सबसे बलवान होये तेरा क्या कहना ....... दिल में बसा ले बाबा दिल से लगा ले बाबा तू ही दातारी है तुम बिन जीवन मेरा कुछ भी नहीं है बाबा तू ही सुखकारी है राम भक्त हनुमान राम का करते हैं गुणगान होये तेरा क्या कहना ....... तेरे द्वार पे जो आया खाली ना जाने पाया तू ही दिलदार है शीश जो हमने झुकाया माँगा जो वो वर पाया तू ही सरकार है ऐसे महावीर से प्रीती लगा के एक बार देख होये तेरा क्या कहना ....... तेरी लीला अजब निराली बजरंगी हनुमान होये तेरा क्या कहना ........
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।